new data
???????? "मेरे महाश्रमण भगवान ग्रुप"????????
विषय- जीवन विज्ञान, प्रेक्षा ध्यान एवं योग
वार- शनिवार
दिनांक - 12/08/2017
आसन- मत्स्यासन
विधि
1. कमर के बल लेट जाएं और अपने हाथो व पैरों को शरीर के साथ जोड़ लें।
2. हाथो को कूल्हों के नीचे रखें। अपनी कोहनियों को एक साथ जोड़ लें।
3. सांस अन्दर लेते हुए, छाती व सर को उठाएं।
4. अपनी छाती को उठाएं, सर को पीछे की ओर लें और सर की चोटी को जमीन पर लगायें।
5. सर को जमीन पर आराम से छुते हुए, अपनी कोहनियों को जोर से जमीन पर दबाएं, सारा भार कोहनियों पर डाले, सर पर नहीं। अपनी छाती को ऊँचा उठाए। जघा और पैरों को जमीन पर दबाएं।
6. जब तक हो सकें आसन में रहें, लम्बी गहरी सांसे लेते रहे। हर बाहर जाती सांस के साथ विश्राम करें।
7. सर को ऊपर उठाएं, छाती को नीचे करते हुए वापस आएं।दोनों हाथों को वापस शरीर के दायें- बायें लगा लें और विश्राम करें।
लाभः-
1. गर्दन व छाती में खिंचाव पैदा करता है।
2. गर्दन व कन्धों की मासपेशियों को तनाव मुक्त करता है।
3. सांस से सम्बन्धित बीमारियों का निवारण करता है और गहरी लम्बी सांस लेने में मदद करता है।
आगम असम्मत्त कुछ लिखा हो तो तस्स मिच्छा मि दुक्कडं।????????????????????????
???????? MMBG परिवार ????????
????????????????????????????????????????????????????????????????
नोट :-आप से निवेदन है कि इस Post को ज्यादा से ज्यादा share कर धर्म संघ की प्रभावना में अपना योगदान दें।अगर आप *MMBG परिवार* से जुडना या अपने सुझाव देना चाहते है तो Whatsapp (9016861873) पर सम्पर्क करें। और MMBG Facebook Page से जुड़ने के लिये इस link को like करें
- https://www.facebook.com/terapanthmmbg/